लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड में जीते नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानो ने गाँव में विकास के कार्य को शुरू करते हुए कोई नाला व बाहा साफ़ करा रहा तो कही चकरोड व नाली का निर्माण हो रहा इसी क्रम में कलिचाबाद के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान बोधराज सरोज ने गाँव में कार्य का आरम्भ करते हुए वर्षों से बंद पड़े चकरोड के निर्माण का कार्य मनरेगा मज़दूरों द्वारा शुरू करा दिया कार्य के शुरू होने से जहाँ ग्रामीणो में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी तो वही मनरेगा मज़दूरों को भी गाँव में रोज़गार का अवसर मिल गया ग्राम प्रधान ने बताया की जल्द ही गाँव में सभी अधूरे कार्य को तेज़ी से पूरा करने का काम किया जाएगा ताकि आने वाले दिनो में ये गाँव आदर्श गाँव घोषित हो सके ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं