लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज व देवगाँव सहित पूरे ज़िले में श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने के लिए सीएससी 3.0 के अंतर्गत संचालित जनसेवा केंद्र अब खोले जाएंगे। उक्त जानकारी जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनसुविधा केंद्रों के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों के वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाईन पंजीकरण करने के लिए सीएससी 3.0 के अंतर्गत संचालित जनसेवा केंद्रों का प्रयोग किए जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में सीएससी 3.0 के अन्तर्गत संचालित समस्त जनसेवा केंद्र खोलने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान कि जाती है कि वह सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये दिव्यांग व्यक्तियों, श्रमिकों व ग्रामीण व्यक्तियों का वैक्सीनेशन के लिए नि:शुल्क आनलाईन पंजीकरण कराएंगे।