लालगंज आजमगढ़ । नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष आजमगढ़ विजय यादव के लालगंज प्रथम आगमन पर पूर्व विधायक बेचई सरोज के नेतृत्व में मिर्जा कलीम बेग के लालगंज स्थित आवास पर भव्य रूप से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय बाज़ार में स्थित एक होटल का उद्घाटन भी फ़ीता काटकर किया स्वागत से अभिभूत विजय यादव ने कहा कि जनता ने जो आशीर्वाद उन्हें प्रदान किया है उसका वह पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज, मिर्जा सलीम बेग, अशोक कुमार, वसीम अहमद, राम नयन, अशफाक बेग, लालू यादव, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र यादव उर्फ गुड्डू, अजय सरोज, नसीम बेग, रविंद्र मौर्य, जय गोविंद यादव, विनोद यादव, राजेंद्र यादव, अरविंद सरोज, राम कमल सरोज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
