लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के चेवार के निकट नेशनल हाइवे से रुद्रपुर गाँव तक की सड़क को पिच किये जाने हेतु प्रस्ताव दिया गया था। इसका निरीक्षण आज सोमवार को स्थानीय विधायक आज़ाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू आजाद ने किया। उन्होंने ग्राम रुद्रपुर पहुँच कर गाँव वासियो के साथ एक बैठक भी की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस मार्ग का बजट पास हो गया है। बरसात के बाद कार्य को शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करते हुए बचाव करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर राजेंद्र यादव, जुन्नर यादव , सुशील कुमार यादव , प्रमोद यादव , डॉ कृष्ण कुमार यादव, आशीष यादव , संजीव यादव, पूजा यादव , दीपचंद ,लक्ष्मी वर्मा सहित अन्य ग्राम वासी उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / चेवार के निकट हाइवे से रुद्रपुर गांव तक की सड़क के प्रस्ताव के बाद विधायक आज़ाद अरिमर्दन ने किया निरीक्षण
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …