लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के कलिचाबाद में ग्राम प्रधान बोधराज सरोज की देखरेख मे पश्चिम की पोखरी के समीप की पुलिया से पुलिस बूथ तक मनरेगा मजदूरों द्वरा नाली सफाई का कार्य आरंभ कराया गया। आपको बता दें यह नाली कई वर्षों से बंद पड़ी थी जिसके फलस्वरूप किसानों को धान की रोपाई व सिंचाई करने में काफी दिक्कत होती थी। जिस खेत की एक दिन मे सिंचाई की जा सकती है वह खेत सींचने मे कई दिन लग जाते थे। जैसे ही इस समस्या के बारे में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान बोधराज को पता चला वह सुबह 6 बजे नाली पर लंबी चौड़ी मनरेगा मजदूरों की भीड़ लेकर पहुंच गये और कार्य आरंभ करा दिया गया। लोग जब यह दृश्य देखे तो वहां पहुंचे तथा उनके इस कार्य की काफी सराहना की। मनरेगा मजदूरों द्वारा नाली खोदाई व सफाई का यह दृश्य देखकर किसानों ने प्रधान की प्रशंसा की है।
Home / BREAKING NEWS / कलीचाबाद मे प्रधान ने पश्चिम की पोखरी के समीप की पुलिया से पुलिस बूथ तक मनरेगा मजदूरों द्वारा नाली की सफाई का कार्य कराया आरंभ ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …