
यूपी के कानपुर में पिछले हफ्ते आठ पुलिसकर्मियों को घेरकर बेरहमी से हत्या करने के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे को उज्जैन में गिरफ्तार कर लिया गया है. मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में गैंगस्टर विकास दुबे महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचा था, गॉर्ड के पहचान में आने के बाद पुलिस की मदद के साथ उसे पकड़ लिया गया. मध्य प्रदेश पुलिस ने यूपी पुलिस और एसटीएफ को इसकी जानकारी दे दी है.
बता दें, विकास महाकाल मंदिर में पहुंचा था। जहां पर उसने अपने नाम की एक पर्ची कटवाई। बताय़ा जा रहा है कि विकास ने अपना नाम छुपाया नहीं। जैसे ही विकास ने अपना नाम विकास दुबे बताया, उसके बाद पुलिस सर्तक हो गई। जिसके बाद कई टीम पहुंची और विकास को गिरफ्तार कर लिया गया।

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं