लालगंज आज़मगढ़ । कंचनपुर बाज़ार के एक कपड़े की दुकान में चोरी करते तीन चोरों को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया जानकारी अनुसार सूर्यभान मौर्य पुत्र शिवलाल मौर्य निवासी ग्राम जमुवॉ पोस्ट हड़ोरा थाना तरवॉ की कंचनपुर बाज़ार में कपड़े की दुकान है जहाँ तीन चोरों ने पीछे दिवार में सेंध लगाकर चोरी करने वाले थे जिसे कुछ ग्रामीणो ने देख लिया और हल्ला मचाने लगे अपने को घिरता देख चोरों ने ईंट पत्थर चलना शुरू कर दिया जिसको बचाते हुए ग्रामीणो ने तीनो चोरों को मौक़े से पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई मौक़े पर पहुँची पुलिस ने तीनो से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम नौखे पुत्र गंगाराम व दूसरे ने कैलाश पुत्र तेजराम व तीसरे ने अपना नाम वीजेंद्र पुत्र गंगाराम निवासी मिल्खिया थाना गगोही ज़िला शांहजहाँपुर बताया पुलिस ने मौक़े से तीनो को समय क़रीब 1:30 मिनट पर गिरफ़्तार कर चालान करते हुए माननीय न्यायलय भेज दिया गया ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं