लालगंज आज़मगढ़ । प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्र उपनिरीक्षक माखन सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल योगेन्द्र यादव कांस्टेबल अनुपम सिंह के साथ क्षेत्र में मामुर थे की मुखविर के सूचना मिली की ग्राम बौवापार मे हुये हत्या मे अभियुक्त को शरण देने वाला व्यक्ति सरायमोहन मोड़ पर मौजूद है उक्त सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस तो एक व्यक्ति वहा खडा दिखाई दिया उससे उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम स्वरिष्ट प्रताप सिह उर्फ विक्की पुत्र बलवन्त सिह ग्राम हरवंशपुर थाना सिधारी बताया जिसकी जमा तलाशी में 02 अदद मोबाइल व एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुआ अभियुक्त को शरण देने के बाबद बता कर समय क़रीब 10.10 मिनट पर सरायमोहन मोड से गिरफ्तार कर लिया गया तथा पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया की हत्या के अभियुक्तों उसने शरण दी थी अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया

The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं