लालगंज आजमगढ़ | लालगंज तहसील प्रांगण में शनिवार को तहसीलदार प्रेम प्रकाश राय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें 18 मामले प्रस्तुत किये गये जिसमे 1 मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। आज शनिवार को सवेरे से ही बूंदाबांदी के कारण संपूर्ण समाधान दिवस में कम लोग आ पाए इसके साथ ही किसी बड़े अधिकारी के न आने से भी लोगों की संख्या कम देखी गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार पंकज शाही, ईओ राम बचन यादव, एडीओ पंचायत अखिलेश कुमार राय, एबीएसए आशीष शुक्ला आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
