लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के देवगाँव तरफकजी ग्राम के निवासी इमरान अंसारी पुत्र इसराइल अंसारी अपने फूफी के लड़के शमशेर अंसारी के साथ अपनी निजी कार सीखने देवगाँव जौनपुर रोड पर निकला था सिकरौरा पुल के क़रीब पहुँचते ही कार अनियंत्रित हो कर पुल के नीचे आ गिरी स्थानिय निवासियो ने कार नीचे गिरने की आवाज़ सुनते ही मौक़े की तरफ़ भागे ग्रामीणो की मदद से इरफ़ान और शमशेर को गाड़ी से बाहर निकला दोनो को गम्भीर चोटें आइ थी खबर लगते ही आनन फ़ानन में परिजन भी मौक़े पर पहुँच दोनो की स्थिति देख हायर सेंटर वाराणसी बीएचयू लेके भागे जहाँ बीएचयू आपातकालीन वार्ड में दोनो को अड्मिट कर इलाज किया जा रहा है काफ़ी मेहनत के बाद गाड़ी को ट्रैकटर के माध्यम से बाहर निकाला गया खबर लिखे जाने तक दोनो की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही थी ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में गाड़ी सीखते सिकरौरा पुल के नीचे गिरी कार दो लोग गम्भीर रूप से हुए घायल ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …