Breaking News
Home / BREAKING NEWS / देवनाथपुर सरहद से लेकर तेज प्रताप सिंह के खेत तक कलीचाबाद में चकरोड निर्माण का कार्य हुआ आरंभ, ग्रामीणों में खुशी की लहर

देवनाथपुर सरहद से लेकर तेज प्रताप सिंह के खेत तक कलीचाबाद में चकरोड निर्माण का कार्य हुआ आरंभ, ग्रामीणों में खुशी की लहर


लालगंज आज़मगढ़ । कलीचाबाद ग्राम सभा में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बोधराज सरोज ने अभियान चलाकर हर घर को चकरोड से जोड़ने का प्रण किया है। और हर खेत तक नाली पहुंचाने का उनका सपना है ताकि बरसात में खेत को पानी मिल सके। बरसात समय से न होने से किसानों को रोपाई और सिंचाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे दृष्टिगत रखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बोधराज सरोज ने हर एक खेत तक जहां नाली उपलब्ध है इसे दुरुस्त कराने और खेतों तक सुचारू रूप से पानी पहुंचाने का प्रण किया है। इससे ग्रामवासी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। उनका कहना है कि उपरोक्त प्रधान किसानों के हित के लिए सोच रहे हैं यह गांव वालों के लिए खुशी की बात है।

About The Dabang News

THE DABANG NEWS पोर्टल जहाँ देश दुनिया की खबरों के साथ साथ आप के हर तकलीफ़ की आवाज़ उठाने वाला एकमात्र चैनल जुड़े रहे हमारे साथ .

Check Also

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।

🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …

Naat Download Website Designer Lucknow

Best Physiotherapist in Lucknow

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
error: Content is protected !!