लालगंज आज़मगढ़ । बरदह थाने की पुलिस ने न्यायालय से कस्टडी रिमांड पर लिए गए हत्यारोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है। गौरतलब है कि बरदह थाना क्षेत्र के ईशहाकपुर गांव में बीते 4 मई को चुनावी रंजिश के चलते हत्या की घटना हुई थी। इस मामले में आरोपी आद्या प्रसाद पुत्र सतिराम राजभर निवासी ग्राम ईशहाकपुर पुलिस दबाव के चलते न्यायालय में समर्पण कर दिया था। जानकारी होने पर पुलिस ने न्यायालय से उक्त आरोपी को कस्टडी रिमांड पर लिया। शनिवार को हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर तमंचे को सरायमोहन-मार्टिनगंज मार्ग पर सरपत के झुरमुट से बरामद कर लिया।