लालगंज आज़मगढ़ । बकरीद के दृष्टिगत त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में विधायक निजामाबाद आलमबदी, नगर पालिका आजमगढ़ व मुबारकपुर के धर्मगुरुओं और मौलाना के साथ एक बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने धर्मगुरुओं से कहा कि खुले स्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी नहीं दी जाएगी। कुर्बानी बंद स्थानों पर कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के बाद मलबे का निस्तारण गड्ढा खोद कर किया जाएगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि मस्जिदों में एक बार मे 50 लोग ही कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए नमाज अदा करेंगे। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में बिजली, पानी, साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक प्रकार से करा ले साथ ही उन्होंने धर्मगुरु से कहा कि बकरीद के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए ।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं