लालगंज आज़मगढ़ । गंभीरपुर थाना क्षेत्र के जनता इंटर कालेज मई खरगपुर में विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाचार्य में विवाद हो गया। छात्रों के सामने ही दोनों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष के लोगों ने पुलिस को तहरीर दी है शिक्षक बालकेश दूबे ने आरोप लगाया कि प्रबंधक ने उन्हें निलंबित कर दिया था । न्यायालय के आदेश पर बहाली हुई इसके बाद वह बकाया वेतन व एरियर की मांग कर रहे हैं प्रधानचार्य इसमें रोड़ा बन रहे हैं। जिसे लेकर विवाद हुआ। वहीं, प्रधानचार्य भानु प्रतात सिंह ने आरोप लगाया कि शिक्षक विद्यालय का माहलौ खराब कर रहे हैं गालीगलौज के साथ मारपीट कर रहे हैं। वही इस मामले में गंभीरपुर थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि शिक्षक व प्रचानाचार्य के बीच रुपये को लेकर विवाद है। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। जांच की जा रही है ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …