लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में बक़रीद के पर्व को लेकर राजनीतिक गलियारों में भी हलचल देखी गई पर्व की मुबारकबाद देने सभी पार्टियों के नेताओं ने लोगों के घरों पर जाकर मुबारकबाद दी इसी क्रम में लालगंज पूर्व विधायक बेचई सरोज ने भी देवगाँव सहित बसही , दौना , बनारपुर में लोगों के घर पहुँच कर मुबारकबाद दी देवगाँव में सहीम अहमद खान व रियाजुद्दीन खान के घर पहुँचे विधायक ने लोगों को शांति पूर्वक पर्व मनाने की बात कहते हुए सभी को मुबारकबाद दी इस अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज के साथ सहीम अहमद , अरमान खान रिज़वान अंसारी , सहजादे खान , निज़ामुद्दीन , फ़हद खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Home / BREAKING NEWS / देवगाँव में बक़रीद के अवसर पर पूर्व विधायक बेचई सरोज ने दी लोगों के आवास पर पहुँचकर दी मुबारकबाद
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …