लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज सीओ मनोज कुमार रघुवंशी के कुशल निर्देशन में 13 फ़रवरी को उपनिरीक्षक अतीक अहमद मय पुलिसकर्मी क्षेत्र में मामुर थे की मुखबिर ख़ास द्वारा सूचना मिली की पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त जयदीप अपने घर पर मौजूद है । सूचना मिलते ही उप निरीक्षक अतीक अहमद व ईगल मोबाइल ड्यूटी में पर तैनात पुलिसकर्मी को साथ लेकर अभियुक्त के घर ग्राम महुआपार खजुरिया पर दबिश दी गयी तो अभियुक्त अपने घर पर मौजूद मिला । नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जयदीप पुत्र फौजदार ग्राम महुआपार (खजुरिया) थाना मेहनाजपुर बताया जिसको समय 22.00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया अभियुक्त पर आवश्यक कर माननीय न्यायालय भेज दिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक अतीक अहमद के साथ कांस्टेबल अतुल शुक्ला , कांस्टेबल नितिन मिश्रा उपस्थित रहे ।
