लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज में आज शुक्रवार को डा. ओपी राय के आवास पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमे डा मनोज प्रजापति के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इसके साथ ईश्वर से यह प्रार्थना की गई कि ईश्वर उनके परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उक्त शोक सभा मे डा. एसआर सरोज, डा. प्रदीप राय, डा. मो० अनवर, डा० एम ए आजमी, डा० अनिल श्रोवास्तव, डा० इरफान, डा० रामचन्द्र, डा०राजवन्त आदि चिकित्सक प्रमुख रूप से उपास्थित रहे।
