लालगंज आज़मगढ़ । जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की तरफ से आसरा योजना के अंतर्गत नगर पंचायत कटघर लालगंज में 48 आवासों का आवंटन किया जाना है। इसके लिए पात्र लाभार्थियों से नि:शुल्क आवेदन 15 अगस्त तक कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) एवं संबंधित नगर निकायों में प्राप्त किया जाना है। परियोजना अधिकारी डूडा अरविद कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन प्राप्त करने हेतु पात्रता की शर्तों में अल्पसंख्यक बाहुल्य एवं मलिन बस्तियों में रहने वाले अल्प आय मेहनतकश परिवार जिन्हें आवासीय सुविधा का अभाव हो, जिनकी आय 6000 रुपये (छह हजार ) प्रति माह से अधिक न हो, संबंधित नगरीय निकाय में पंजीकृत रिक्शा चालक, अन्य पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्ति जो बीपीएल कार्ड धारक हों और अवमुक्त स्वच्छकार, पात्र हैं। योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक के पास आवश्यक अभिलेखों में आय प्रमाण पत्र 6000 रुपये प्रति माह, बीपीएल कार्ड, रिक्शा चालक प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।