लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बैरीडीह में आज उस समय हड़कंप मच गया जब सवेरे एक शख्स की उसके ही घर में लटकती हुई लाश पाई गई। मृतक 40 वर्षीय सदन कुमार पुत्र सूरज बली मंगरावां रायपुर थाना गंभीरपुर का निवासी है। वह अपनी ससुराल बैरीडीह में करीब 16 वर्ष से रह रहा था। आज सुबह जब परिजन उधर गए तो देखा कि सदन कुमार पंखे के हुक के सहारे रस्सी से लटका हुआ है तथा उसकी सांसें थम चुकी थीं। यह देखकर परिजनों चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। इससे पूर्व परिजनों ने शव को नीचे उतार दिया था। मृतक के 5 संतानें हैं जिसमें नंदिनी 12 वर्ष, रोशनी 9 वर्ष, सलोनी 6 वर्ष अभिनव 3 वर्ष और अंकुश 9 माह के हैं। ससुर को कोई लड़का नहीं है।
Home / BREAKING NEWS / ससुराल बैरीडीह में रह रहे व्यक्ति की रस्सी के सहारे लटकती मिली लाश मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …