लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के माधवपुर धरांग में राम जानकी मंदिर के विवाद को लेकर जिसमें ग्रामीणों का आरोप है कि गलत तरीके से ट्रस्ट का गठन किया गया है। जिसमें आरोप है कि 20 एकड़ के करीब जमीन राम जानकी मंदिर के नाम विभिन्न गांव में है। लोगों का आरोप है कि उपरोक्त जमीन से लूट खसोट हो सकती है। इसके विरोध में तमाम ग्रामीण एसडीएम तथा जिले के अधिकारियों को ज्ञापन देते रहे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी क्रम में उन्होंने आज भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और एमएलसी एके शर्मा के लालगंज आगमन पर उनको एक ज्ञापन देकर इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं