लालगंज आज़मगढ़ । किसानों से गेहूं खरीद का कार्य लगातार जारी है. वही गेहूं खरीद केंद्रों पर मिल रही शिकायतों को देखने के लिए लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गेहूं खरीद केंद्र पीसीएफ देवगांव का औचक निरीक्षण किया.एसडीएम ने सही तौल और किसानों को त्वरित भुगतान के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के नियम का पालन के निर्देश दिए हैं. वहीं गेहूं खरीद केंद्र प्रभारियों को सख्त हिदायत भी दी है कि जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत किसी तरह की कोई शिकायत पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.निरीक्षण के समय प्रभारी रामावध मौक़े पर उपस्थित मिले गोदाम में कुल 107 बोरी गेहूं मौजूद मिला इस वर्ष 6693 कुंतल के सापेक्ष 5593 कुंतल गेहूं ही भेजा गया है उन्होंने निर्देशित किया गेहूं की खरीददारी बढ़ायी जाय ।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज एसडीएम पंकज कुमार श्रीवास्तव ने गेहूं खरीद केंद्र पीसीएफ देवगांव का किया औचक निरीक्षण ।
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …