लालगंज आज़मगढ़ । शुक्रवार की रात हुई बारिश के बीच नंदापुर में पेड़ गिरने से जहां एक शख्स का सीमेंट शेड टूट गया वहीं मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया और आवागमन बाधित हो गया। नंदापुर में एक आवासीय छप्पर पर गिरे सूखे पेड़ से घर में सो रहे कई लोग बाल-बाल बच तो गए लेकिन पीड़ित का सीमेंट शेड टूट गया और रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया। नंदापुर में रामदुलार पुत्र रामधारी चौहान के आवासीय छप्पर पर पेड़ गिरने से घर में सोए लोग उस समय बाल-बाल बच गए जब घर के बाहर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर पेड़ गिरा अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था इससे उनके जीवन यापन के लिए डाला गया सीमेंट शेड टूट गया और इससे रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया।
Home / BREAKING NEWS / शुक्रवार की देर रात आंधी व बारिश के बीच नंदापुर मे आवासीय छप्पर पर गिरा पेड़ टूट गया सीमेंट शेड, बाल बाल बचे लोग आवागमन हुआ बाधित
Check Also
शेखपुर बछौली निहोरगंज में दलित युवा मोर्चा की बैठक हुई आयोजित वक्ताओं ने दलित वर्ग के हित के लिए की चर्चा कहा देश नेता से नहीं बल्कि नीतियों से चलता
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । सामाजिक संगठन दलित युवा मोर्चा की एक बैठक …