लालगंज आज़मगढ़ । करनेहुआ में स्थित सोसायटी पर यूरिया खाद की बिक्री को लेकर आज जहाँ भारी भीड़ देखी गई वही इस मौके पर मेंहनगर एसडीएम संत रंजन ने मौके पर पहुँचकर यूरिया खाद के वितरण का निरीक्षण किया व 450 बोरी यूरिया को सहित तरीक़े से लाइन में लगवा कर किसानों को खाद दी गई इस अवसर पर सोसायटी के सम्बंधित अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये
