लालगंज आजमगढ़ । लालगंज पुलिस चौकी के इंचार्ज अनिल सिंह के द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद अभियुक्त के घर नोटिस चस्पा की कारवाई की गई जानकारी अनुसार मुकदमा अपराध संख्या 174/20 धारा 419, 420, 504, 506 सीआरपीसी थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ बनाम राम कैलाश पुत्र खरपत्तू प्रसाद निवासी कैलवर खालसा थाना घोसी जनपद मऊ व रंजीत कुमार पुत्र शंकर प्रसाद निवासी मकदूमपुर मलिक थाना घोसी जनपद मऊ के घर धारा 82 सीआरपीसी उद्घोषणा तमिल के जरिए चस्पा कर गांव में घूम कर मुनादी करायी गयी तथा बताया गया कि आरोपी अगर अब भी हाज़िर नही हुआ तो कुर्की की कारवाई की जाएगी ।
Check Also
लालगंज तहसील परिसर में समाधान दिवस में 18 शिकायतें पत्रों में से महज 3 का निस्तारण
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आजमगढ़ । लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण …