लालगंज आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाने पर पिता ने तहरीर दी थी की मेरी पुत्री 16 वर्ष जिसे अभियुक्त साजन राजभर पुत्र साहब राजभर ग्राम करसड़ा थाना मेहनाजपुर द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले गया। तहरीर पर मुक़दमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय के कुशल निर्देशन मे उपनिरीक्षक अतीक़ अहमद मय हमराह के मेहनाजपुर बाजार में मामूर थे की मुखबिर खास सूचना मिली की युवती को भागा कर ले जाने वाला अभियुक्त बरवा मोड़ के पास खड़े होकर कही जाने के फिराक खड़ा है सूचना पर पुलिस बरवा मोड़ पहुँची तो वहा एक लड़का व लड़की खड़ी दिखाई दी जो पुलिस वालों को देखकर सकपका गया जिसे पुलिस टीम द्वारा वहीं पकड़ लिया गया। नाम व पता पूछा गया तो लड़के ने अपना नाम साजन राजभर पुत्र साहब राजभर निवासी करसड़ा थाना मेहनाजपुर बताया अभियुक्त के पास से युवती को भी पुलिस ने बरामद कर लिया अभियुक्त को अपराध का बोध कराते हुए समय क़रीब 09.30 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया । अभियुक्त पर आवश्यक कारवाई कर चालान करते हुए माननीय भेज दिया गया अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक अतीक अहमद के साथ हेड कांस्टेबल चिक्कन यादव व महिला कांस्टेबल प्रिया बाजपेयी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे ।