लालगंज आज़मगढ़ । आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम के तहत विधानसभा लालगंज के मिनी स्टेडियम चिउटहरा मे खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष राजनरायन यादव ने कहा कि हाकी राष्ट्रीय खेल है और इसे बढ़ावा देने की आवश्यकता है आज मेजर ध्यानचंद की जयन्ती है जिन्होंने हाकी के बल पर पूरी दुनिया में नाम रोशन किया। सरकार तो नारे खूब लगा रही है कि खेलेगा इन्डिया तो बढेगा इन्डिया, लेकिन आज जितनी उपेक्षा इस सरकार मे खेल और खिलाडियों की हो रही है उतनी किसी सरकार मे नही हुई। समाजवादी पार्टी की सरकार मे खेल और खिलाडियों को काफी सुविधा एवं प्रोत्साहन मिला हुआ था। खिलाडियों को यश भारती पुरस्कार से भी सम्मानित करने का काम समाजवादी पार्टी ने किया है। खिलाडियों को संतुलित आहार प्रशिक्षण एवं उन्हे उचित मार्गदर्शन की जरूरत है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर राजेश यादव, सेक्टर प्रभारी रम्मन यादव, डॉक्टर राम प्यारे यादव, सदानन्द यादव, अशोक यादव, सहतू प्रजापति, सूर्यबली यादव, सुभाष यादव, शैलेश यादव, पूर्व प्रधान छोटे लाल यादव, विनोद यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।