गम्भीरपुर आज़मगढ़ । गम्भीरपुर का युवक रोज़ी रोटी के लिए गया था कमाने खाड़ी देश घर आया शव मचा कोहराम जानकारी अनुसार गम्भीरपुर थाना क्षेत्र के वजीरमलपुर गांव निवासी इंदल यादव पुत्र घुरा यादव सऊदी अरब कमाने गया था जहाँ उसकी तबियत बिगड़ी तो पथरी निकली जिसका आपरेशन भी हुआ मगर आराम नही होने पर उसकी वही मौत हो गई मौत की खबर लगते ही कोहराम मचा गया गाँव के लोगों ने एंबेसी के काग़ज़ात पूरे कर शव को लखनऊ भेजा जहाँ से परिजन निजी वाहन से शव को घर लाए शव आने की खबर से पूरा गाँव गमगीन रहा तो वही पत्नी माधुरी यादव पति का शव देखते ही बेसुध होकर गिर पड़ी पिता का शव देख बच्चे भी दहाड़ मारकर रोने लगे मृतक के 2 पुत्र थे एक प्रिंस 15 वर्ष तथा दूसरा कृंस 10 वर्ष का बताया जा रहा है
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …