लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के युवा नेता व बहादुरपुर निवासी ब्लाक महासचिव धीरज राय एडवोकेट के एक मार्ग दुर्घटना में घायल होने और उनके पैर के आपरेशन के बाद घर पहुंचने पर कांग्रेस ब्लाक कमेटी लालगंज की एक टीम ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के नेतृत्व में उनके आवास बहादुरपुर पहुंची तथा उनका हाल जाना। इसके साथ उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार ने कहा कि धीरज पार्टी के युवा नेता हैं जो पार्टी की हर गतिविधियों मे लगातार हिस्सा लेते थे और जनता से संवाद करने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते थे। इनके अस्वस्थ होने पर पार्टी जनों को काफी दुख हुआ। पार्टी इनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करती है। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष राकेश गुप्ता, गुलाब चंद एडवोकेट , परवेज़ अहमद हाशमी , प्रशांत कुमार राय , सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे
