लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज तहसील में राजस्व कर्मचारियों की एक बड़ी लापरवाही देखी गई विभाग द्वारा जीवित व्यक्ति के स्थान पर दो अनजान लोगों का नाम किया दर्ज मचा हड़कम्प जानकारी अनुसार क्षेत्र के बड़ागांव निवासी रामशब्द पुत्र रामबली का नाम आराजी नम्बर 612 में सह खातेदार के रूप में चकबन्दी से ही चला आ रहा था । रामशब्द के पुत्र यशवन्त आज गुरुवार को तहसील से आवश्यक कार्यवश खतौनी की नकल निकाला तो देखा कि उनके पिता के स्थान पर सुशील कुमार व सतीश कुमार नामक दो व्यक्ति का नाम खतौनी के खाता संख्या 507 पर दर्ज है। उक्त अनजान नाम देख कर यशवन्त के होश उड़ गए। यशवन्त ने तहसील कर्मियों की इस मनमानी पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हो सकता है कि जालसाजी कराने वाले प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि या बैंक में बंधक आदि करा कर कोई लाभ ले लिए हों। विदित हो कि तहसील कर्मियों के विरुद्ध कोई कठोर कार्यवाही न होने के कारण आए दिन जीवित व्यक्ति को मृतक दिखा कर वरासत कर दी जा रही है। उक्त के सन्दर्भ में एक पत्रकार ने तहसीलदार को फोन कर जानकारी लेनी चाही तो लेकिन उनका फोन नही उठ सका।