लालगंज आज़मगढ़ । आज मंगलवार को कलीचाबाद में मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 4 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंत में रामबचन गौंड़ की टीम ने मटका फोड़ कर प्रतियोगिता में विजय हासिल की। इस टीम में अंकित, अभिषेक, मोना, सोनू, विपिन आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर विजेता टीम के खिलाड़ियों ने जीत की खुशी मनाते हुए नृत्य भी किया। इस अवसर पर रामवचन तथा गोविंद गौंड़ आदि ने विजेता टीम का उत्साहवर्धन किया। मटका फोड़ने पर कमेटी द्वारा नगद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया।
