लालगंज आजमगढ़ । कोविड-19 से रोकथाम के लिए लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर निरंतर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि 2508 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को कुल 100 लोगों की जांच की गई। जिसमें 50 लोगों की रेंडम सैंपलिंग की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई। जबकि 50 लोगों का टेस्ट आरटी-पीसीआर द्वारा किया गया जिनकी रिपोर्ट एक-दो दिन में प्राप्त होगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के चिकित्सकों द्वारा निरंतर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है ताकि तीसरी लहर आने से रोका जा सके। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक लोग टीकाकरण कराकर इसमें अपना सहयोग प्रदान करें ताकि इस वैश्विक महामारी पर शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण रूप से काबू पाया जा सके।