लालगंज आज़मगढ़ । शिक्षा क्षेत्र लालगंज के खनियरा गांव में कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों द्वारा आज बुधवार को सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकालकर बच्चों एवं अभिभावकों को स्कूल जाने के प्रति जागरूक किया गया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को अपने बच्चों के नामांकन पर जोर दिया गया। खनियरा में बुधवार कि सुबह स्कूल चलो अभियान रैली को कम्पोजिट विद्यालय रामपुर बढ़ौना के प्रभारी प्रधानाध्यापक धीरज सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चे हाथ में तख्तियां लिए मेहनत करो चाहे मजदूरी पढ़ना लिखना बहुत जरूरी, पढ़ी-लिखी लड़की रोशनी घर की आदि नारे लगा रहे थे अध्यापकों ने जागरूकता रैली के माध्यम से बच्चों को विद्यालय में नामांकित कराने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मीरा सिंह, अमरेश मिश्रा, विनय कुमार सिंह, सुशील यादव, सारिका सिंह, अंजू सिंह, संगीता सिंह, मनोरमा सिंह, तेज बहादुर यादव, अंकिता सिंह, प्रमोद कुमार, विनय यादव, बबलू प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / कम्पोजिट विद्यालय खनियरा के बच्चों द्वारा सर्वशिक्षा अभियान के तहत रैली निकालकर बच्चों एवं अभिभावकों को स्कूल जाने के प्रति किया गया जागरूक
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …