लालगंज आजमगढ़। लहुवॉ कला में घर से सुबह निकले युवक की पोखरें में डूबने से मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया जानकारी अनुसार देवगाँव कोतवाली व पल्हना चौकी की अंतर्गत मजदूर रामसहाय लहुवॉ कला के बुढवा गांव का रहने वाला था परिजनों के अनुसार वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। सुबह घर से टहलने के लिए निकला था। इसके बाद घर लौट कर नहीं आया। काफ़ी देर बाद उसके नही आने से परिजनो ने उसकी तलाश शुरू की तो गाँव के एक व्यक्ति उसे पोखरी पर जाते देखा बताया तो । परिवार वाले पोखरी पर पहुंचे जहां घंटों पोखरें में तलाश के बाद उसका शव पाया गया मौत की खबर लगते ही परिजनो में कोहराम मच गया ।