बिंद्रा बाजार आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बिंद्रा बाजार के स्थित शिवम ज्वेलर्स की दुकान पर महिला ने आभूषण देखने आयी जिसपर दुकान मालिक ने गिनती कर के आभूषण महिला को दिखाया दुकानदार जब आभूषण देखने के बाद दोबारा गिनती व वजन किया तो कुछ आभूषण कम मिले जिसपर महिला से पूछताछ की तो उसने न लेने की बात कही मामला गम्भीर होता देख सराफा व्यवसाई शिवकुमार ने गंभीरपुर थाना पर फोन कर घटना की सूचना दी दुकानदार का आरोप है की महिला ने कुछ आभूषण अपने समीज के बाजू में चुरा लिया है मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को थाने लाकर जाँच पढ़ताल शुरू कर दी है वही दुकानदार ने बताया की अभी कुछ दिन पहले इसी महिला द्वारा गोसाई की बाजार सर्राफा मनीष चौहान की दुकान व रानी की सराय से चोरी की थी दुकानदार ने दोनों चोरी का फुटेज भी थाना प्रभारी को दिखाया ।
Home / BREAKING NEWS / बिंद्रा बाज़ार में महिला ने सराफा दुकान से चुराया आभूषण जाँच में जुटी पुलिस ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …