लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड क्षेत्र के सलहरा में एक 41 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सलहरा के मुस्लिम बस्ती के आंशिक भाग को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए सील कर दिया गया। महिला की 23 सितंबर को बीएचू मे जांच की गई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के बाद गांव की मुस्लिम बस्ती के आंशिक भाग को लेखपाल अशोक सिंह, प्रधान मोहम्मद आरिफ आदि की निगरानी में सील करा दिया गया। पॉजिटिव पाए जाने के बाद क्षेत्र में पूरी तरह हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के अनुसार पॉजिटिव बाहर से नहीं आई बल्कि घर पर ही रहती है। सीएचसी इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि महिला की जांच बीएचयू वाराणसी से हुई थी तथा आज कैंप लगाकर महिला के संपर्क में रहने वालों की भी जांच की जाएगी।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज के सलहरा में एक 41 वर्षीय महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर आंशिक भाग को कंटेनमेंट जोन घोषित गया ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …