लालगंज आजमगढ़ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री बलराम यादव की बहू विद्या सागर यादव की पत्नी सुमन यादव के निधन पर एक शोक सभा विधानसभा अध्यक्ष राजनरायन यादव की अध्यक्षता में लालगंज डाक बंगले पर आयोजित की गई। शोक सभा में उनके निधन पर गहरा शोक ब्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई । बैठक में लल्लन यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष शहीम अहमद खान , अरमान खान, मुखराम यादव, रम्मन यादव, नदीम अहमद, गुलाब राजभर, श्री कांत गौड़, छेदी सरोज, नदीम अहमद, साहब लाल यादव, विनोद यादव, अमित राय, जेपी यादव, गुलाब यादव, अमित कन्नौजिया आदि लोग उपस्थित थे ।
