लालगंज आजमगढ़ । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक इकाई लालगंज ने बीआरसी सरूपहां पर विरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे एक दिवसीय धरना देकर विद्यालय में कार्यरत शिक्षक शिक्षामित्रो , अनुदेशको व रसोईयों की सेवा संबंधित समस्याओं व वेतन विसंगतियों पर शासन का ध्यान केन्द्रित किया । धरने को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष डा0 सत्यप्रिय सिंह ने प्रदेश सरकार को चेताया कि सरकार को छः माह बाद पुनः चुनाव में जाना है । शिक्षकों तथा अन्य सभी कार्मियो को पुरानी पेंशन से आच्छादित करें अन्यथा हम सभी शिक्षक व कर्मचारी भी राजनीतिक निर्णय ले सकते है । शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को सेवा में स्थाई किया जाए तथा रसोइयों का मानदेय बढ़ाया जाए। संघ के मंत्री राकेश कुमार पाण्डेय ने सभी को एक मंच पर आकर संघर्ष करने हेतु प्रेरित किया। धरने में संजीव सिंह , विनय सिंह , अमित गौड़ , इंद्रसेन सिंह , वीरेश राम , मजहर अली , आशुतोष राय , उमेश त्रिपाठी , दुर्गेश राय , अमरनाथ यादव सहित अन्य शिक्षकों , शिक्षामित्रो , अनुदेशको व रसोइयां उपस्थित रहे ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …