लालगंज आज़मगढ़ । देवगाँव में लुंबिनी से सारनाथ तक निर्मित हो रहे एनएच-233 का मार्ग ढाल देने के बाद घंटो तक देवगांव सलेमपुर मार्ग बाधित हो जाने पर क्षेत्र की जनता में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा रविवार को प्रातः बसही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सालेहीन के नेतृत्व में दर्जनों लोग वहां एकत्रित हो गए तथा इसका विरोध किया जाने लगा कि आवागमन दुरुस्त कराया जाए। भारी संख्या में लोगों को देख कर कार्य करा रहे लोगों की सांस फूलने लगी और अविलंब उन्होंने एक सर्विस मार्ग बनाकर आवागमन को चालू कराया तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
आपको बता दें इसी मार्ग से होकर बसही सलहरा बनारपुर सलेमपुर बेइली आदि तक के लोगों का हजारों की संख्या में प्रतिदिन आवागमन होता रहता है इसके बावजूद यहां अंडर पास का निर्माण नहीं कराया गया तथा मार्ग ढाला जा रहा है जिससे लोगों को काफी असुविधा हो रही है। इस अवसर पर सालेहीन प्रधान, बीडीसी मोहसीन उर्फ बाबू, बीडीसी सुनील कुमार, आरिफ प्रधान, हरिलाल, सरफराज अहमद, जगदीश उर्फ झब्बर, बजरंगी, सूरज, अतीक अहमद, रईस अहमद, बिलाल अहमद, अहमद शेख, हाफिज फैसल, मोहम्मद हारिस, अरकम आदि उपस्थित रहे।