लालगंज आज़मगढ़ । देवगांव पुलिस द्वारा मुठभेड़ में दो बदमाशों को गोली लगी है । बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत फिलहाल चिकित्सकों ने खतरे से बाहर बताई है। लुटेरों के पास से लाखों रुपये कीमत की ड्रिल मशीन, दो तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई है। पुलिस दोनों बदमाशों का जरायम इतिहास जानने में जुट गई है। उनके लखीमपुर खीरी जिला का निवासी होने की बात सामने आ रही है। देवगांव कोतवाल मंजय सिंह तड़के फोर्स के साथ गश्त पर थे। उसी समय मुखबिर ने बदमाशों के बारे में जानकारी दी। इंस्पेक्टर ने अपराध इंस्पेक्टर राकेश सिंह व इलाके में भ्रमणशील दारोगा आशीष कुमार राय को मेहनाजपुर-पल्हना मार्ग पर स्थित जानकीपुर के पास बुला लिया। वहां फोर्स ने घेराबंदी की तो दो संदिग्ध युवक बाइक से आते दिख गए। सिपाहियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो दोनों भागने की कोशिश में लग गए। हालांकि, पुलिस के पहले से अलर्ट होने के कारण बदमाश सफल नहीं हो सके। पुलिस ललकारते हुए घेराबंदी की तो बचाव में बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें दबोचने के बाद मंडलीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार एक बदमाश राहुल ग्राम सिद्धनपुर थाना मैलानी व दूसरा प्रदीप ग्राम महरतल्ला थाना मैलानी जनपद लखीमपुर खीरी के निवासी बताए जा रहे है