लालगंज आज़मगढ़ । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तरवॉ के 100 शैया हॉस्पिटल मौलानीपुर परमानपुर में परिजनों के इलाज के लिए आए लोगों को उस वक़्त बड़ी समस्या होती थी जब हॉस्पिटल के बाहर परिसर में बैठने की कोई व्यवस्था नही थी। इसकी जानकारी स्थानीय ग्राम प्रधान चंद्ररेखा ब्रिजेश यादव को हुई तो उन्होंने परिसर में हॉस्पिटल से पूछ कर परिसर में चार जगह थ्री सीटर चेयर की व्यवस्था कर उसका निर्माण कराया ताकि उसपर मरीज़ों के परिजन बैठ सकें और उन्हें कुछ राहत मिल सके। आपको बता दें उपरोक्त स्थान पर बैठने के लिए लोग पूरी तरह परेशान रहा करते थे अब यह चेयर बन जाने से कम से कम मरीजों के परिजनों को काफी सहूलियत मिलेगी।
