लालगंज आज़मगढ़ । कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए लगातार टीकाकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज और बनारपुर गांव में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया है जहां बनारपुर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो चुकी है और टीकाकरण किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डॉ मनोज कुमार ने बताया कि आज दो स्थानों पर टीकाकरण किया जा रहा है जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज तथा बनारपुर में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना रोधी टीकाकरण कर रहे हैं ताकि तीसरी लहर को आने से रोका जा सके।
