लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज के कांग्रेस नेता व सलेमपर न्याय पंचायत अध्यक्ष मन्ना राजभर की माता जो गाँव की पूर्व प्रधान थी के निधन पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी लालगंज ब्लाक अध्यक्ष अहेमर वकार के नेतृत्व में उनके आवास सलेमपुर पहुँच कर कांग्रेसियों ने शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा उनके परिजनो के इस दुःख की घड़ी में हम साथ खड़े हैं। इस अवसर पर प्रीतम सिंह , रामाश्रय राम , कन्हैया राजभर , गुलाब चंद एडवोकेट , राजकुमार भारद्वाज , अभिषेक सिंह, माना राजभर , सुरेश सिंह , राकेश गुप्ता , परवेज़ अहमद हाशमी , बिंदु राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
