मेहनगर आज़मगढ़ । मेंहनगर थाने के भीटकासो का गांव में शनिवार की भोर में जर्जर कच्चा मकान ढह गया। मकान में सो रहे पिता के साथ ही पुत्र की भी मौत हो गई ।बाप- बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। मेहनगर थाने के भिटकासो गांव निवासी 55 वर्षीय जयप्रकाश पांडे पुत्र गणेश पांडे का मकान जर्जर हो गया था। रात में लगातार बारिश से भोर होते ही लगभग 4:30 बजे मकान भरभरा कर गिर गया। कमरे के अंदर सो रहे जय प्रकाश पांडे के साथ ही उनका 22 वर्षीय पुत्र विकास पांडे मलबे में दब गया ।चीख पुकार सुन ग्रामीण जब तक बाहर निकालते ,तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं