लालगंज आज़मगढ़ । लालगंज विकासखंड के रामपुर कठरवॉ में सामुदायिक शौचालय का लोकार्पण किया गया। आप को बता दे की ये शौचालय का माडल ट्रेन के डिब्बे के जैसे बनाया गया है साथ ही उसकी बाहर से पैंट भी उसी प्रकार की गई की ये एक ट्रेन का डब्बा दिखाई दे इस शौचालय के बनने से ग्रामीणो को काफ़ी आसानी होगी
साथ ही इसकी साफ़ सफ़ाई के लिए कर्मचारी भी नियुक्त किया गया है जिसे महीने के 6000/- रुपए सरकार की तरफ़ से मिलेंगे जिसका काम शौचालय की देखभाल साफ़ सफ़ाई व पानी की समस्या ना हो उसकी देख रेख करेगा इस लोकार्पण के मौक़े पर ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष तेजबहादुर सिंह, जिला विकास अधिकारी (DDO) रविशंकर राय, जेई वीरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, एडीओ पंचायत ओमप्रकाश सिंह और अन्य ग्रामवासियों उपस्थित रहे ।