मेंहनगर आजमगढ़ ।स्थानीय थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी अरविंद चौहान उम्र 22 वर्ष पुत्र विजय चौहान रविवार की भोर में मछली पकड़ने के लिए गांव से पूर्वी सीवान में नहर के किनारे स्थित अपने खेत में गया था और सुबह तक लौट कर घर नहीं आया था।सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने अरविंद को नहर(माईनर)के किनारे औधे मुह देखा जिसके मुह और कान से खून रीस रहा था बिसैले जन्तु के काटने की आशंका से ग्रामीणों ने अरविंद के घर सूचना देने के साथ ही खरिहानी बाजार स्थिति सर्पदंश चिकित्सक के यहां ले गए।जंहा डाक्टर ने अरविंद को मृत घोषित कर दिया।मौत की सूचना पर माता कांती देवी और पत्नी प्रियंका पछाड़े मारकर रोने लगी।और घर सहित आसपास कोहराम मच गया।मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था।और घर में माता-पिता और पत्नी के साथ कुल चार सदस्य ही परिवार में थे।मृतक का पिता विजय विकलांग है।मृतक ही एकमात्र कमाऊं सदस्य था।मृतक की अभी दो वर्ष पूर्व पड़ोस के गांव में रहने वाली प्रियंका से शादी हुई थी।और इनसे अभी कोई संतान नहीं थी। ग्राम प्रधान की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।जबकि गांव और आसपास में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि अरविंद की मौत सर्पदंश से है या पानी में डूबने से।वहीं मेंहनगर इंस्पेक्टर पंकज पाण्डेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।