मेहनगर आजमगढ़। मेहनगर उपजिलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शिनी आज भीटकासों ग्राम में पहुँची। गाँव में मकान गिरने से हुई मृत्यु के परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना प्रदान की और शोक संवेदना व्यक्त किया । मृतक की पत्नी पुष्पा पाण्डेय को सरकार की तरफ से 9 लाख की सहायता धनराशि की स्वीकृति पत्र प्रदान किया साथ ही वरासत करके खतौनी भी दी गई। आवास आवंटन की स्वीकृति पत्र और राशन भी प्रदान किया गया। बताते चलें कि तहसील क्षेत्र के भीटकासों ग्राम में विगत दिनों भारी बरसात के कारण कच्चा मकान गिर गया था। इस घटना में पिता जय प्रकाश पाण्डेय और पुत्र विकास पाण्डेय की मौत दबकर हो गई थी। इस मृत्यु की खबर सुनकर क्षेत्रीय जनता मर्माहत हो उठी थी। इस अवसर पर कानूनगो राम सिंह, लेखपाल सत्येंद्र सिंह, ग्राम प्रधान और कोटेदार उपस्थित रहे।
