तरवॉ आज़मगढ़ । तरवॉ के गंजोर गाँव में अनुज गैस एजेंसी द्वारा सेफ्टी क्लीनिक कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें एजेंसी के संचालक प्रदीप सिंह मेहनगर ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए गैस के रखरखाव, इसे चलाने और बंद करने तथा आपातकालीन स्थिति में गैस सिलेंडर से संबंधित सभी जानकारियां प्रदान की गईं। आग लग जाने की स्थिति में उससे कैसे बचा जाए तथा उस पर कैसे नियंत्रण किया जाए आदि समेत अन्य सभी जानकारियां प्रदान की गई तथा महिलाओं से वाद संवाद करके उनके प्रश्नों के उत्तर देते हुए उन्हें जागरूक किया गया। महिलाओं ने इस अवसर पर काफी कुछ सीख कर आयोजक गण का धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर अनुज कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, कमलेश कुमार प्रधान, प्रदीप मौर्या, इमरती देवी, उषा देवी, शाहजहां निशा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं