मेहनाज़पुर आज़मगढ़ । मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के डंडवल के समीप सोने की चेन लूटने में विफल बदमाशों ने व्यापारी को घायल कर दिया। जानकारी अनुसार ग्राम झिझपुर सरैया निवासी नितेश कुमार सिंह के पिता सुरेश सिंह की मेहनाजपुर बाजार में बरवा मोड़ के समीप स्टेबलाइजर, बैट्री, आरओ आदि की दुकान है। घटना के समय नितेश कुमार सिंह अपने सहयोगी सोनू को बाइक पर बैठाकर घर से मेहनाजपुर बाजार अपने दुकान पर आ रहे थे।रास्ते में पल्हना- मेहनाजपुर मार्ग स्थित डंडवल गांव के समीप पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश पहुंचे और उन्होंने नितेश से देवगांव जाने का मार्ग पूछा। नितेश ने अपनी गाड़ी रोककर बदमाशों को देवगांव का रास्ता बताया। उसी बीच लुटेरे नितेश के गले से सोने की चेन छीनने लगे। छीनाझपटी में लुटेरे से व्यापारी की झड़प हो गई और लुटेरे के हाथ से पिस्टल की मैग्जीन जमीन पर गिर गई, मौका देख नितेश भागना चाहा तो पीछे से लुटेरे ने पिस्टल की बट से प्रहार कर दिया। घायलावस्था में युवक जान बचाकर मौक़े से भाग गया। युवक की चीख-पुकार सुनकर अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचने लगे, तो लुटेरे पल्हना की तरफ असलहा लहराते हुए भाग निकले। घायल युवक को मेहनाजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।