लालगंज आज़मगढ़ । उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर नगर पंचायत कटघर लालगंज के अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव के नेतृत्व में लालगंज में पॉलीथिन छापेमारी की गई इस दौरान 4 किलो प्लास्टिक निर्मित पॉलीथिन जब्त की गई तथा ₹6000 जुर्माना वसूला गया। इस कार्रवाई से लालगंज के दुकानदारो में अफरा तफरी का माहौल भी देखा गया तो वही कुछ दुकानदार भय के दुकान बंद कर भागते भी नज़र आए अधिशासी अधिकारी रामबचन यादव ने बताया कि नगर पंचायत कटघर लालगंज में शासन के निर्देशानुसार नगर पंचायत कटघर में पॉलिथीन के विरुद्ध छापेमारी अनवरत जारी रहेगी। साथ सभी दुकानदारों को निर्देश भी दिया गया की अवैध पॉलीथिन का इस्तेमाल पूरी बंद कर दे अन्यथा कठोर कारवाई की जाएगी इस अवसर पर ईओ रामबचन यादव, सफाई नायक चंद्रमणि यादव, सभाजीत, राधेश्याम तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Home / BREAKING NEWS / लालगंज में अधिशासी अधिकारी राम बचन यादव के नेतृत्व में पॉलीथिन के विरुद्ध छापेमारी की गई ।
Check Also
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव में सिविल इंजीनियरिंग विभाग के स्क्रैब्लर क्लब द्वारा “उन्नति 3.0” का शुभारम्भ।
🔊 पोस्ट को सुनें लालगंज आज़मगढ़ । राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज देवगांव के सिविल इंजीनियरिंग विभाग …