लालगंज आज़मगढ़ । आत्म अनुसंधान आश्रम मई खरगपुर परिसर के नवनिर्मित मंदिर में नवरात्रि के चतुर्थी व पंचमी के महासंयोग पर त्रिगुणात्मिका की बाबा विशाल भारत ने स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा की। विकास खंड लालगंज के मई खरगपुर मे स्थित अनुसंधान अनुसंधान आश्रम परिसर में 10 अक्टूबर 21 दिन रविवार को चतुर्थी/पंचमी के महासंयोग पर 11 बजकर 11 मिनट पर मां महाकाली, मां विंध्यवासिनी, मां योगमाया तीनों महाशक्तियों की नवीनतम निर्मित मंदिर में पूजन अर्चन के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। इससे पूर्व पांच कन्याओं द्वारा कुंड से कलश में जल लेकर परिसर में परिक्रमा करते, घंटा घड़ियाल बजाते, जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु मुख्य निर्मित मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किये। इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा की गई ।इस अवसर पर बीके सिंह , सर्वेश , कृष्णमुरारी , धनन्जय , दिवाकर राय , सन्तोष पाठक , नीरज सिंह, शरद सिंह सहित अन्य भक्त गण उपस्थित रहे।
The Dabang News बेख़ौफ मिजाज़ में दबंग हैं